logo

अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश के केन्द्रीय समिति सदस्य,प्रान्तीय पदाधिकारियों का शपथ-ग्रहण समारोह गुमानपुरा (राजगढ़) में सम्पन्न

*सेवा और संस्कार जब साथ साथ आगे बढ़ते हैं,तभी संगठन,समाज के लिए शक्ति और राष्ट्र के लिए प्रेरणा बनता है* ----------------
*“समाज विकास का पहिया संस्कार केन्द्र से होकर गुजरे”* – वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. राज जी बर्फा लोहारी
======================
*कर्म की गठरी से निःस्वार्थ भाव की सेवा महकना चाहिए* - रामलाल जी मुकाती बड़वानी
======================
*वरिष्ठो के मार्गदर्शन एवं सभी के सहयोग से शिक्षा सहित समाज के चहुंमुखी विकास एवं उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास होगा* ----- प्रान्तीय अध्यक्ष कांतिलाल जी गेहलोत
========================
*शपथ-ग्रहण समारोह में पूर्व प्रान्तीय अध्यक्षों ने दिया प्रेरक मार्गदर्शन*
========================
*समारोह में केन्द्रीय समिति सदस्य,प्रान्तीय पदाधिकारीयों सहित सरदारपुर क्षेत्र जिला व तहसील तथा गुमानपुरा ग्राम ईकाई पदाधिकारियों ने ली शपथ*
========================
*गुमानपुरा/ रिंगनोद/राजगढ़*। हमारे बच्चे अच्छे पढ़-लिखकर विदेशों में धन अर्जित करें और उनके माता-पिता यहां दर-दर की ठोकर खाये,ऐसा समाज विकास हमें स्वीकार नहीं है। समाज विकास का पहिया संस्कार केन्द्रों से होकर गुजरे। *उक्त बात अखिल भारतीय सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश के केन्द्रीय समिति सदस्य,प्रान्तीय पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के शपथ-ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि धार जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर राज जी बर्फा ने कही*। उन्होंने युवाओं की भूमिका पर विशेष बल देते हुए कहा कि हमारे अनेक युवा बिना किसी पद के भी समाज हित का जिम्मेदारीपूर्ण कार्य कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यही युवा टोली गांव-गांव जाएगी, जनसंपर्क करेगी और समाज जागरण की अलख जगाएगी।
उन्होंने सदन को आगाह करते हुए यह भी कहा कि युवाओं में भटकाव होने का भय हमेशा रहता है, इसलिए उन्हें सही दिशा और उचित मार्गदर्शन देने की भी आवश्यकता है।
नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए डॉ. बर्फा ने कहा कि यदि नए पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारियों और वरिष्ठों के अनुभव और मार्गदर्शन का लाभ उठायेंगे तो संगठन और भी सशक्त बनेगा। उन्होंने कहा सेवा और संस्कार जब साथ-साथ आगे बढ़ते हैं,तभी संगठन समाज के लिए शक्ति और राष्ट्र के लिए प्रेरणा बनता है।
*बड़वानी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रामलाल जी मुकाती ने कहा कि कर्म की गठरी से निःस्वार्थ भाव की सेवा महकना चाहिए। समाज ने आप को जो जिम्मेदारी सौंपी है उस कसौटी पर आप खरे उतरकर अपना योगदान दे*। इस अवसर पर *प्रान्तीय पर्यवेक्षक वर्दीचन्द जी चोयल,पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती, कैलाश जी मुकाती वीआईपी,सीए भगवान जी लछेटा ने भी प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया*।
सरदारपुर तहसील के ग्राम गुमानपुरा में सिर्वी समाज मांगलिक भवन में रविवार को आयोजित समारोह में मंचासीन वरिष्ठ समाजसेवी एवं धार जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर राज जी बर्फा एवं बड़वानी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रामलाल जी मुकाती, प्रान्तीय पर्यवेक्षक वर्दीचन्द जी चोयल,पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती,कैलाश जी मुकाती वीआईपी,सीएभगवान जी लछेटा,उज्जैन ट्रस्ट अध्यक्ष भगवानसिंह जी चौहान, ओम्कारेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष केशरसिंह जी हम्मड़,राजगढ़ ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमचन्द जी काग,इन्टरनेशनल स्कूल बड़वानी अध्यक्ष हरिराम जी राठौर,वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल जी चौधरी, गुमानपुरा के समाजसेवी नन्दाजी वकील साहब,सतायू 102 वर्षीय बासा मन्ना जी परवार की गरिमामय उपस्थिति में आई माता जी का पूजन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। सुश्री रानी चौधरी ने माताजी की वन्दना की। *प्रदेश के विभिन्न जिलों से उपस्थित जिलाध्यक्षो ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया*। स्वागत उद्बोधन सरदारपुर मालवा क्षेत्र *जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र जी सोलंकी ने दिया*। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा उपस्थित मनोनीत पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को समर्पण के साथ निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का मार्गदर्शन प्रदान किया गया। *मुख्य अतिथि डॉ. राज जी बर्फा व रामलाल जी मुकाती ने सामाजिक एकता,संगठन और सेवा भाव को नई दिशा देने के उद्देश्य से सभी केन्द्रीय समिति सदस्य,प्रान्तीय पदाधिकारियों एवं सरदारपुर जिला व तहसील तथा गुमानपुरा ग्राम ईकाई पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई*। शपथ-ग्रहण करने के पश्चात नव मनोनीत *प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल जी गेहलोत एवं महासचिव देवेन्द्र सतपुड़ा का गुमानपुरा के सिर्वी समाज सकल पंचों द्वारा साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इसी के साथ निवृतमान अध्यक्ष सीए भगवान जी लछेटा को भी साफा पहनाकर स्वागत किया गया*। शपथ-ग्रहण पश्चात अपने पहले उद्बोधन में *प्रान्तीय अध्यक्ष कांतिलाल जी गेहलोत ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन एवं सभी के सहयोग से इन्दौर में शिक्षा का महत्वपूर्ण केन्द्र स्थापित किया जाएगा जिससे समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा हो। इसी के साथ कृषि,व्यापार सहित समाज के चहुंमुखी विकास और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने हेतु पुरा प्रयास करेंगे। भगवान जी द्वारा स्थापित प्रान्तीय शिक्षा एवं सहायता कोष में अभिवृद्धि कर जरुरतमंदो बच्चों को लाभान्वित किया जायेगा*। कार्यक्रम का सफल *संचालन एलआईसी विकास अधिकारी मोहन जी बर्फा कोणदा ने किया एवं आभार रितेश जी चौधरी गुमानपुरा ने माना*। इस अवसर पर केन्द्रीय समिति के वरिष्ठ सदस्य,प्रान्तीय पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि,प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के जिलाध्यक्ष एवं महासचिव,तहसील अध्यक्ष एवं महासचिव सहित सरदारपुर जिला एवं तहसील व ग्रामीण इकाईयों के पदाधिकारी और सक्रिय समाजसेवी एवं मातृ शक्ति उपस्थित थे।----------
*गुमानपुरा सिर्वी समाज सकल पंचो के सानिध्य में आयोजित सहभोज के साथ समारोह का समापन हुआ*।।
उक्त जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी हीरालाल सिर्वी (हम्मड़) ने दी

55
1453 views