logo

बिहटा-बिक्रम मुख्य मार्ग पर हादसा, शोर-शराबे के बीच मौके पर जुटी भीड़ ||

पटना जिला के बिक्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत दतियाना गांव स्थित बिहटा-बिक्रम मुख्य मार्ग (SH-2) पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान करसा गांव निवासी कामेश्वर ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र विमल ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अचानक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से यह हादसा घटित हुआ। हादसा इतना भयावह था कि पीड़ित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

52
1751 views