logo

सट्टा माफिया तन्नू ने कोर्ट में किया सरेंडर, गैंगस्टर एक्ट में चल रहा था फरार गंगापुर का निवासी है सट्टा माफिया तन्नू


बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के कुख्यात सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू पुत्र. राजकुमार निवासी गंगापुर ने सोमवार को गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। तन्नू लंबे समय से गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था।

थाना बारादरी में मुकदमा अपराध संख्या 544/25 गैंगस्टर एक्ट दर्ज है, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर कर रहे हैं। इस गैंग का सरगना विनय पुत्र द्वारिका पहले से जेल में बंद है, जबकि गैंग के अन्य सदस्य नितिन पुत्र नन्हेंलाल और राहुल पुत्र भिखारीलाल भी जेल की सलाखों के पीछे हैं। वहीं, गैंग का एक सदस्य भगवान स्वरूप उर्फ लाले उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश के चलते बाहर है।

गैंगस्टर एक्ट के अलावा तन्नू के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 896/25 धारा 3/4 जुआ अधिनियम एवं 112 BNSS भी दर्ज है। इस मामले में उसकी पत्नी रेनू ने न्यायालय में सरेंडर कर जमानत ले ली थी, जबकि तन्नू अब तक फरार चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से आवश्यक रिमांड बनवाकर पूछताछ की जाएगी। साथ ही, उसकी अवैध संपत्तियों का चिन्हांकन कर जल्द ही कुर्की/जप्तीकरण की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप की जाएगी। पूरे मामले में बारादरी थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने सोमवार समय लगभग शाम के 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया

35
2030 views