logo

संत रामपाल जी की प्रेरणा से किया देहदान, मेडिकल की ओर से "गॉड ऑफ ऑनर" देकर सम्मानित किया।

जबलपुर म.प्र. | जबलपुर में संत रामपाल जी महाराज की शिष्या सुखवरिया बाई चौधरी ने 31 अगस्त 2025 को देहदान कर समाज के लिए एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। उनकी अंतिम इच्छा को उनके परिवार ने पूरा किया और मेडिकल कॉलेज ने 1 सितंबर को उन्हें "गॉड ऑफ ऑनर" देकर सम्मानित किया।

कॉलेज के डॉक्टरों ने कहा कि ऐसा निःस्वार्थ योगदान चिकित्सा शिक्षा को मजबूती देता है और नई पीढ़ी को बेहतर प्रशिक्षण मिलता है। वहीं कॉलेज डीन ने कहा कि संत रामपाल जी महाराज की शिक्षाओं से प्रेरित होकर उनके अनुयायी लगातार देहदान और अंगदान जैसे महान कार्यों में जुड़ रहे हैं।

यह कदम न केवल मेडिकल क्षेत्र में अमूल्य योगदान है बल्कि पूरे समाज में जागरूकता और नई सोच लाने वाला है।

#SantRampalJiMaharaj #GodOfHonor #Jabalpur #sanewsmadhyapradesh

0
0 views