logo

जनपद बहराइच बिग ब्रेकिंग नगर नानपारा उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी से नहीं पेट भर डॉक्टर का नाम विजय ठाकुर है सूत्रों से मिली जानकारी पोस्टिंग शिवपुर बरदाहा कला

जनपद बहराइच बिग ब्रेकिंग

नगर नानपारा उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी से नहीं पेट भर डॉक्टर का नाम विजय ठाकुर है

सूत्रों से मिली जानकारी पोस्टिंग शिवपुर बरदाहा कला

अवैध रूप से नानपारा गांधी पार्क ग्लोब मार्केट में बड़ा अस्पताल संचालित कर रखे हैं जहां पर 24 घंटा सेवा देने की गारंटी का बोर्ड लगा हुआ है

प्राइवेट में मरीज से मोटी रकम वसूल करते हैं मिली जानकारी के अनुसार मरीज का पहले 5 से 10पहज़ार रुपए की जांच करा कर कमीशन वसूल करते है फिर फीस लेकर
मरीज का इलाज शुरू करते हैं

बीते कुछ महीने पहले मेहरबान नगर एक मरीज की गैस की प्रॉब्लम थी जिसमें 10 से ₹50000 की सिर्फ डॉक्टर साहब ने जांच कर डाली आखिर में उसे मरीज को अपनी जान देनी पड़ी

सिखों की चंद खनक इन लोगों की आंखें बंद हो गई है बस सिर्फ पैसा ही पैसा चाहिए और इसके अलावा इनको इंसानियत नाम पर कोई सेवा भाव नहीं बचा है

उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर को मोटा वेतन दे रही है प्राइवेट अस्पताल संचालित कर रखे हैं क्या इन पर कोई कार्रवाई होगी या कोई जांच होगी

जहां उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के सख्त आदेश कोई सरकारी डॉक्टर अपना प्राइवेट अस्पताल संचालित नहीं कर सकता है फिर भी उत्तर प्रदेश सरकार की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं डॉक्टर विजय ठाकुर

क्या अस्पताल का वीडियो वायरल होने के बाद इन पर कोई कार्रवाई होगी

ख़ास रिपोर्ट रामेश्वर सिंह भदोरिया ज़िला ब्यूरो चीफ़ हिंदी राष्ट्रीय समाचार पत्र जनता का सच पेपर से जुड़ने के लिए संपर्क करें 9129389030

721
18329 views