logo

बारिश का कहर: मुरादाबाद में तालाब में डूबे दो किशोर मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न, रामगंगा-गागन नदी उफान पर, कालाडैम से पानी छोड़े जाने पर अलर्ट


मुरादाबाद। मूसलाधार बारिश ने सोमवार को शहर को बेहाल कर दिया। जलभराव और नदी-नालों के उफान के बीच मझोला थाना क्षेत्र के लोधीपुर जवाहर नगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में नहाते समय दो किशोर डूब गए। किशोरों की पहचान जितेंद्र और अंकुश के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों अपने साथियों के साथ पेड़ से तालाब में छलांग लगा रहे थे, तभी अचानक गहरे पानी में समा गए और लापता हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

इस बीच, तेज बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। भोलानाथ कॉलोनी के हालात इतने खराब हैं कि लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

प्रशासन के अनुसार, रामगंगा और गागन नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कालाडैम से पानी छोड़े जाने के चलते निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नगर निगम और आपदा प्रबंधन टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं।

12
324 views