तेज बाइक सवार युवक ने ली एक व्यक्ति की जान।
ब्रेकिंग न्यूज - दुखद , तिवारीपुर चौराहे पर तेज बाइक सवार ने एक युवक को मारी टक्कर , घायल व्यक्ति को लेके पहुंचे जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर,जहां डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।मृत व्यक्ति का नाम व पता - शिव नरायन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम अधारे उम्र- 56 वर्ष।ग्राम- तिवारीपुर, थाना गोल्हौरा, सिद्धार्थनगर।