logo

"अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा हेतु ताप्ती सेवा समिति द्वारा ज्ञापन "



"अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा हेतु ताप्ती सेवा समिति का ज्ञापन"

रिपोर्ट
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️

बुरहानपुर, 1 सितम्बर।
ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर ने जिले के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली बेडशीट की स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के लिए दिनवार रंगीन बेडशीट व्यवस्था लागू करने की मांग की है।

समिति ने बताया कि वर्तमान में मरीजों को गंदी या पहले से उपयोग की गई बेडशीट मिलने की शिकायतें सामने आती रहती हैं, जो मरीजों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करती हैं। इससे संक्रमण फैलने का जोखिम बढ़ता है तथा मरीज और उनके परिजनों में असंतोष की भावना उत्पन्न होती है।

ज्ञापन में बताया गया कि अस्वच्छ बेडशीट से त्वचा रोग, बैक्टीरियल संक्रमण, वायरल संक्रमण तथा हॉस्पिटल एक्वायर्ड इन्फेक्शन (HAI) जैसी गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं।

समिति के सुझाव :

प्रत्येक मरीज की बेडशीट प्रतिदिन बदली जाए।

दिनवार रंगीन बेडशीट व्यवस्था लागू हो, जैसे सोमवार-सफेद, मंगलवार-नीला, बुधवार-हरा, गुरुवार-गुलाबी, शुक्रवार-पीला, शनिवार-नारंगी एवं रविवार-ग्रे।

उपयोग की गई बेडशीट की वैज्ञानिक पद्धति से धुलाई एवं सेनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए।

समिति ने कहा कि इस व्यवस्था से मरीजों और परिजनों को तुरंत पता चल सकेगा कि बेडशीट बदली गई है या नहीं। साथ ही अस्पतालों में स्वच्छता का स्तर बेहतर होगा और संक्रमण का खतरा कम होगा।

ताप्ती सेवा समिति ने मुख्य डॉक्टर वर्मा सर सीएमओ साहब जिला स्वास्थ्य अधिकारी से अपेक्षा की है कि जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में शीघ्र ही यह व्यवस्था लागू कर मरीजों को सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाए।इस अवसर पर श्रीमती सरिता भगत अध्यक्ष उपाध्यक्ष अर्चना चितारे प्रेमलता सकले अत्ताउल्लाह खान धर्मेंद्र सोनी श्याम चितारे नंदकिशोर वाणे राजेश भगत जैकी चढ़ा आदि लोग मौजूद थे

10
383 views