logo

भारतीय किसान मज़दूर सर्वसमाज का सदस्यता अभियान राष्ट्रीय प्रतिनिधि अध्यक्ष नदीम खान ने दिया गरीब-मज़दूरों को हक़ की लड़ाई का संदेश

जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान मज़दूर सर्वसमाज लगातार अपनी मज़बूती और विस्तार की ओर बढ़ रहा है। रविवार को खालापार नूर मस्जिद स्थित अमीर आज़म जी के आवास पर संगठन का विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रतिनिधि अध्यक्ष नदीम खान का कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में संगठन विस्तार की घोषणा भी हुई। अमीर आज़म को ज़िला सचिव और मो. वसीम को नगर सचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम खान ने कहा भारतीय किसान मज़दूर सर्वसमाज गरीब, किसान और मज़दूर की सच्ची आवाज़ है। अब समय आ गया है कि हर वंचित वर्ग अपने हक़ और अधिकार के लिए संगठित होकर खड़ा हो। आने वाले दिनों में सदस्यता अभियान गाँव-गाँव और मज़दूर बस्तियों तक पहुँचाया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री राव मुशर्रफ, प्रदेश प्रवक्ता बबलू मीर, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्र बोस, प्रदेश सचिव इसरार ठाकुर, ज़िला अध्यक्ष शाह फैसल, ज़िला अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद सिद्दीकी, तहसील अध्यक्ष एडवोकेट मुजम्मिल ठाकुर, ज़िला उपाध्यक्ष शुभम सिंह, अफसर ठाकुर, नौशाद मालिक, इनाम मालिक, ज़िला कोषाध्यक्ष रफ़कत मालिक व युवा मंडल महामंत्री सलीम चौधरी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

9
1620 views