logo

कंपोजिट ठेके में स्प्रिट और केमिकल की मदद से तैयार की जा रही नकली व मिलावटी शराब हथगाम कस्बे का कंपोजिट शराब का ठेका कही न मौत की दुकान ,ठेके के सेलमैन द्वारा महंगी शरब की बोतलों से शराब निकाल कर नए रिफिल तैयार की जाती है,

*ब्रेकिंग हथगाम*


*कंपोजिट ठेके में स्प्रिट और केमिकल की मदद से तैयार की जा रही नकली व मिलावटी शराब लोगों को मारने का काम चल रहा है।
*******%%%%6%%%******%%%%%
रवि कुमार दिवाकर पत्रकार%%%%%%%%
%%%%%%%%%%%%%3%%%6%%%
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
*हथगाम कस्बे का कंपोजिट शराब का ठेका कही न बन जाए मौत की दुकान ,ठेके के सेलमैन द्वारा महंगी शरब की बोतलों से शराब निकाल कर नए रिफिल तैयार की जाती है, मिलावटी शराब का खेल कर सेलमैन लाखों रु अवैध तरीके से महीने में कमा रहा है, सेलमैन द्वाराअपने साथियों के साथ मिलकर खाली हुई बोतलों को रात के अंधेरे में मशीन की मदद से दोबारा रिफिल की जाती है और अगले दिन अच्छी शराब के साथ ही भीड़ के दौरान मिलावटी शराब की बिक्री भी कर जी जाती है, क्षेत्र में जब शराब की शौकीन लोगों से यह बात जानी गई तो उन्होंने बताया मिलावटी शराब के चक्कर में ही हम लोग हथगाम की जगह चौकी चौराहा से शराब लेकर आते हैं क्योंकि कस्बे के दर्जनों लोग इस कंपोजिट ठेके की शराब पी कर अबतक अस्पताल के चक्कर लगा चुके है...*

*क्या बोले जिम्मेदार*
*वही इस मामले पर आबकारी इंस्पेक्टर रमेश पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है जल्द जांच कर दोषी पाए जाने पर ठेके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी*

21
2234 views
1 comment