logo

NCP शरद पवार पार्टी उत्तर प्रदेश में विस्तार

आज दिनांक 31 August 2025 को ग़ाज़ियाबाद के सहीद नगर मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश एनसीपी सरतचंद्र पवार के अध्यक्ष डॉ रियाज़ सैफी नें एक मीटिंग मैं हिस्सा लिया! मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के संघठन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया! इसी कड़ी मैं डॉ रियाज़ सैफी नें चौधरी मिशार अली राणा को ग़ाज़ियाबाद का जिला अध्यक्ष माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री के के शर्मा जी की संस्तुति से मनोनीत किया! और उनसे अपेक्षा की कि पार्टी को मजबती से आगे लेकर जायेंगे और संघठन को मजबूत करेंगे!इस मौके पर वसीम, अकरम फहीम भाई आदि लोग मौज़ूद रहे!
आसिम मिर्ज़ा सोशल मीडिया प्रभारी एनसीपी शरद पवार पश्चिम उत्तर प्रदेश 9911518733

46
1994 views