
प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ राजस्थान के सादड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज।
प्रधान मंत्री और उनकी मां के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ राजस्थान के सादड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज ।
पाली सोमवार 1 सितम्बर बिहार के दरभंगा जिले में गत दिनों 27 अगस्त को राहुल गांधी की "वोटर अधिकार यात्रा" के स्वागत कार्यक्रम में मंच पर मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा एवं मोहम्मद नौशाद सहित अन्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी मां के लिए आपत्तिजनक , गाली गलौज युक्त अपमानजक अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था। आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा और कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद नौशाद सहित मंचासीन सह अपराधियों के खिलाफ राजस्थान के पाली जिले के सादड़ी थाने में भाजपा नेता एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट में लिखा की मोहम्मद रिजवी ने देश के प्रधानमंत्री, उनकी मां बारे में अपमान जनक गाली गलौज युक्त अमर्यादित टिप्पणी की जिससे मोदी समर्थक करोड़ों भारतीय नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इससे देशभर की संपूर्ण मातृशक्ति का भी अपमान किया गया है जो असहनीय है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया समाचार आदि के जरिए पूरे देश सहित राजस्थान के पाली जिला, में भी वायरल होने से जनता में रोष एवं आक्रोश फैला है इससे शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना बनी है।
इस अवसर पर एडवोकेट विनोद मेघवाल, पूर्व सरपंच मांगीलाल चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नारायण राईका, उपाध्यक्ष एडवोकेट दीपक श्रीमाली, भाजपा नेता अनिल बोहरा, एडवोकेट कैलाश हिंगड, एडवोकेट शुभम गहलोत भी साथ रहे ।