logo

भारतीय किसान संघ ने 1 सितंबर 2025 को रामगंज मंडी तहसील की सभी पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान , मुख्यमंत्री भजन लाल के नाम ज्ञापन दिया

भारतीय किसान संघ के कोटा कृषि जिला विपणन प्रमुख प्रहलाद धाकड़ ने बताया है कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज 1 सितंबर 2025 को पूरे भारत के 568 जिलों में और राजस्थान की तहसीलों में 11341 ग्राम पंचायत में ग्राम ग्राम समिति अध्यक्ष के द्वारा ज्ञापन दिए गए ज्ञापन में किसानों की कृषि, सिंचाई, बिजली ,सहकारिता, फसल बीमा ,आपदा,अनुदान ,समर्थन मूल्य व फसल विपणन राजस्व व उपनिवेशन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के बारे में और सितंबर 4 तारीख गुरुवार 2025 को सभी तहसीलों में ज्ञापन व राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर 8 सितंबर को ज्ञापन दिया जाएंगे और जिला झालावाड़ में 8 सितंबर 2025 को अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा जिसमें 16 जिलों के किसान व आसपास के गांव के लगभग 100000 लाख किसान एकत्रित होगे भारतीय किसान संघ के कोटा जिला संभाग स मंत्री सत्यनारायण धाकड़ ने बताया कि फसलों की बढ़ती पैदावार लागत विभिन्न आपदाओं से फसल सुरक्षा व फसल विपणन के साथ अपर्याप्त सिंचाई व्यवस्था व विद्युत आपूर्ति से किसान लगातार कर्ज में दबते जा रहा है लोकसभा में प्रस्तुत विभिन्न जवाबो के अनुसार किसानों पर वाणिज्यिक सहकारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का31 मार्च 2021 को 120979.21 करोड़ का कर्ज था जो 30 जून 2023 तक 147538.62 करोड़, 31 मार्च 2024 तक कृषि कर्ज बढ़कर 174798 करोड रुपए हो गया था यह कर्ज 31 मार्च 2025 तक 187000 करोड रुपए पहुंच गया है जो बढ़ते कर्ज को दर्शाता है भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष विजेंद्र सिंह लाला बना ने बताया कि कृषि अनुदानों पर से टैक्स हटाने, उपलब्धता सुनिश्चित करने, सिंचाई सुविधा बढ़ाने, फसलों की लाभकारी मूल्य घोषित कर खरीद सुनिश्चित करने, विपणन व्यवस्था में सुधार करने सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान कर के गांव स्तर की समस्याओं का समाधान कर राहत दिलवाएं गादिया ग्राम सहमति के अध्यक्ष दौलत राम धाकड़ ने बताया कि 1. ग्रामीण क्षेत्र में मौके पर चल रहे रास्तों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए रिकॉर्ड में दर्ज आम रास्तों को अतिक्रमण से मुक्त कर ग्रेवाल /डामर युक्त क्या जावे ताकि किसानों को कृषि कार्य के लिए खेतों में जाने में सुविधा हो सके 2. ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर नरेगा के माध्यम से गोअभ्यारण विकसित किया जाए 3. गांव में प्रत्येक घर में स्वच्छ जल की लाइन डालकर जल उपलब्ध कराया जाए जहां पर स्वच्छ जल हेतु लाईन डल चुकी है उनको शीघ्र चालू किया जाए 4. खरीफ सीजन के दौरान अतिवृष्टि से फसल खराब हो गई है पटवारी द्वारा वास्तविक खराबा हुआ रिपोर्ट दर्ज कर उचित आपदा अनुदान दिलाया जाए 5. समय पर फसल कटाई प्रयोग आयोजन कर उनकी निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ कर बिमित फसलों में खराबे का बीमा क्लेम दिलाया जाए 6. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव कर खड़ी फसलों में व्यक्तिगत क्लेम दर्ज करने व मिड सीजन सर्वे के आधार पर बीमा क्लेम दिया जावे 7. आपदा अनुदान राशि को फसल फसल लागत अनुसार तय की जाए 8. हर खेत को सिंचाई का पर्याप्त पानी देने हेतु योजना बनाई जाए 9. बकरी पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन, मछली पालन, की तर्ज पर गौ पालन योजना शुरू की जाए 10. ग्राम सहकारी सेवा समिति पर समर्थन मूल्य खरीद शुरू की जाए 11. गादिया पंचायत से कोला ग्राम तक डामर सडक विकास किया जाए 12. गादिया पंचायत में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जाए 13. जल जीवन मिशन के अंतर्गत डाली गई लाइनों के ऊपर पैच वर्क किया जाए पीपा खेड़ी से ग्राम समिति अध्यक्ष विजय पाटीदार ने बताया कि पीपा खेड़ी से सातल खेड़ी रोड पर खदान के किनारे सुरक्षा दीवार बनाई जाए, शमशान की बाउंड्री वॉल पानी छाया की व्यवस्था की जाए, पीपा खेड़ी से अंतरालिया को रोड से जोड़ा जाए ज्ञापन देने वालों में रामगंजमंडी तहसील की सभी पंचायत के ग्राम समिति अध्यक्ष जैसे रिछड़िया पंचायत जमनालाल किराड, सालेडा कला बाबूलाल धाकड़, मदनपुरा कमलेश धाकड़, हीरीयाखेड़ी रामरतन धाकड़, धरनावद पंचायत नवीन पाटीदार ,जुल्मी पंचायत रामचंद्र पाटीदार, कुदायला पंचायत भेरूलाल मेहरा, सातलखेड़ी पंचायत माधव सिंह चारण, नयागांव पंचायत शंकर सिंह, मंडा पंचायत अजय, गोविंदा पंचायत हंसराज सिंह, लखारीया पंचायत धर्मराज धाकड़, उड़वा पंचायत कमलेश चौधरी ,खैराबाद पंचायत श्याम सुंदर सुथार, अंतरालिया पंचायत बसंत गुर्जर ,देवली खुर्द पंचायत रामस्वरूप ,रामकरण धाकड़, गादिया पंचायत हरिसिंह,पीपाखेड़ी ईश्वर पाटीदार सभी ने अपनी-अपनी पंचायत में किसानों के सहयोग से ज्ञापन दिए।

41
3068 views