logo

जांगिड़ समाज के दीपक झालुडियां का बीजेपी जिला अध्यक्ष भंडारी द्वारा सम्मान।

जांगिड़ समाज के दीपक झालुडियां का बीजेपी जिलाध्यक्ष भंडारी द्वारा सम्मान।

पाली सोमवार 1 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के पाली जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी द्वारा जांगिड़ समाज के युवा दिपक झालुडियां का बीजेपी जिला कार्यकारिणी सदस्य बनने पर इंद्रा कालोनी स्थित स्वाध्याय लाईब्रेरी के उदघाटन के अवसर पर साफा और पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया। भण्डारी ने झालुडिया को बीजेपी का युवा नेता, संघर्षशील, जुझारू और समाज सेवक बताते हुए उनके सामाजिक कार्यो की सराहना की गई।

इस अवसर पर जांगिड़ समाज के मदनलाल झालुडियां, विवेक जिलोया, जगदीश बरड़वा, महेन्द्र चवरेंला, महेन्द्र वाणेंचा आदि मौजूद रहे । सभी ने दिपक झालुडियां को बधाई देते हुए समाज सेवा और राजनीति में समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। जिससे राजनीति में जांगिड समाज की भागीदारी सुनिश्चित होवे। साथ ही आशा व्यक्त की है कि आप इसी प्रकार जनसेवा करते हुए यश और कीर्ति अर्जित करें।

21
1103 views