श्रीराम मंदिर संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन, 108 राम मंदिर निर्माण का लिया संकल्प प्रदीप मैथिल मंडीदीप की रिपोर्ट
रायसेन जिलें के मंडीदीप से नगर में श्रीराम मंदिर संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन, 108 राम मंदिर निर्माण का लिया संकल्पभोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा हुए शामिल पंचमुखी हनुमान मंदिर 11 मिल से निकली भव्य शोभायात्रा प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद और साधु-संतों के सान्निध्य में आयोजित श्रीराम मंदिर संकल्प यात्रा का आयोजन दिव्य और अविस्मरणीय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण भारत के सभी राज्यों में 108 श्रीराम मंदिरों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।यात्रा में साधु-संतों के साथ बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए। भक्ति, आस्था और उत्साह से ओत-प्रोत यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय रहा। 108 दिवस तक चलने वाले महायज्ञ एवं मंदिर निर्माण संकल्प ने इस महापर्व को और भी विशेष बना दिया।आयोजकों ने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि यह महान संकल्प पूर्ण हो और संपूर्ण राष्ट्र में रामभक्ति का संदेश पहुंचे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर श्रद्धालुओं और सहयोगियों ने हृदय से आभार व्यक्त किया, जिनकी सहभागिता से यह भव्य आयोजन संभव हो सका।