logo

बरमकेला पुलिस ने 03 बड़ी चोरियों का किया खुलासा, दो आरोपी व एक नाबालिक गिरफ्तार........

सारंगढ़-बिलाईगढ़। बरमकेला थाना क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग चोरियों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चोरी में संलिप्त दो आरोपियों सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है। उनके कब्जे से करीब 1.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और 4,500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

पहली घटना 22-23 मई की रात ग्राम बुदेली निवासी कपूरचंद अग्रवाल के घर में हुई थी। दूसरी घटना 21-22 अगस्त को ग्राम पीपरखूँटा के संतोष चौहान के घर पर हुई, जबकि तीसरी घटना 27-28 अगस्त की रात ग्राम बागलोता निवासी वैजनाथ साहू के घर में हुई, जहां सोते समय महिला के गले से सोने की माला काटकर चोरी कर ली गई थी।

लगातार पतासाजी के बाद 30 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने माधव यादव उर्फ स्वीटी (21), प्रदीप सिदार उर्फ छोटू (20) एवं एक अपचारी बालक को पकड़कर तीनों मामलों का खुलासा किया।

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी उप निरीक्षक ए.के. बेक के नेतृत्व में प्र.आर. भुवनेश्वर पण्डा, विजय यादव, भवानी शंकर धांगड़, आर. अशोक पटेल, गुलशन चौधरी, मोतीलाल जांगड़े, सूरज सिदार सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा।

0
161 views