
रेलवे लाइन की ओर जाता था अब उन्होंने वो रास्ता बंद कर दिया है जिससे लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है
संवाददाता
मोहम्मद इरफान
संभल उत्तर प्रदेश
8810059163
आज दिनांक 01/09/2025
चंदौसी में लगातार तेज बारिश हो रही बारिश के कारण चंदौसी में जगह-जगह बहुत सारा पानी भर गया
तो वही चंदौसी के मोहल्ला नखासा हाता व बारिश नगर में पानी की निकासी न होने के कारण हाता मोहल्ला के घरों में व गलियों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए पानी इतना भर गया कि लोग अपने घरों से बाल्टियों से पानी उलेचने को मजबूर हो गए ।
हाता पर रह रहे लोगों का कहना है कि शिकायत को लेकर वह नगर पालिका अध्यक्ष के पास भी पहुंचे तो चेयरमैन साहब ने उन्हें यह कहकर भेज दिया कि मैं की सिर्फ सफाई वालों को भेज सकता हूं बाकी सड़क में नहीं पढ़वा सकता और तुम्हारे यहां से मुझे मात्र 6 या 15 वोट मिले हैं चेयरमैन साहब की इस बात को लेकर मोहल्ला हाता के लोगों में काफी नाराजगी नजर आ रही है काफी दिन से लोग इस पानी से परेशान थे बही अचानक रात से अब तक पड़ रही तेज बारिश ने लोगों का घर से निकलना भी दुसबार कर दिया सुबह जब सब लोग सो कर उठते हैं तो देखते हैं कि मोहल्ले की सभी गलियों में बाढ़ जैसे हालात हैं और लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है कुछ लोगों का कहना है कि उनके गटर का पानी भी घरों में जा रहा है पानी भरने की वजह से लोग बहुत परेशान है इसकी शिकायत उन्होंने 1076 पर भी की थी वहां से भी उन्हें यही आश्वासन दिया गया कि आपकी शिकायत जल्दी सुन ली जाएगी और उन्होंने लोगों की शिकायत को चंदौसी नगर पालिका को भेज भेज दिया है।
बाकी सब आप वीडियो में देख सकते है कि कैसे हालत है इस वक्त के मोहल्ले के