logo

नसीराबाद-केकड़ी-कोटा मार्ग की बदहाल सड़कें, फिर भी टोल वसूली जारी..!

🚨 AIMA मीडिया – बड़ी खबर 🚨

👉 नसीराबाद-केकड़ी-कोटा मार्ग से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को हर रोज टूटी-फूटी सड़कों और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि सफर करना खतरे से खाली नहीं है।

👉 सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इस मार्ग पर टोल टैक्स की वसूली लगातार की जा रही है, जबकि सड़कें मरम्मत के अभाव में जर्जर पड़ी हैं।

👉 स्थानीय लोगों और वाहन चालकों का कहना है कि जब सड़क की हालत बेहतर नहीं है, तो टोल वसूली करना सरासर अन्याय है।

👉 आए दिन यहां वाहन खराब होने, दुर्घटनाएं होने और जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।

🚨 सवाल यह उठता है कि आखिर टोल से वसूला जा रहा पैसा कहां जा रहा है? और कब तक आम जनता इस परेशानी को झेलेगी..?

AIMA मीडिया की रिपोर्ट –
रिपोर्टर: आरिफ मोहम्मद बिसायती

21
831 views