logo

*यह हैं बौद्ध भिक्षु! जब इनसे पूछा गया कि आप किसका पूजन करते हो, मैं भगवान गणेश की पूजा करता हूं*

यह हैं बौद्ध भिक्षु! जब इनसे पूछा गया कि आप किसका पूजन करते हैं? तो इन्होने अपने बांह पर बने इस चित्र को दिखाया और कहा- मैं भगवान गणेश की पूजा करता हूं। मैने कहा- लेकिन आप तो बौद्ध भिक्षु हो! तो उन्होने कहा- भाई! बुद्ध भी हिंदू थे और वह कोई भगवान नही अपितु संत थे जो भगवान का रास्ता खोजने के लिए निकले थे। मेंने उनके चरित्र को माना और मैं बौद्ध भिक्षु बना। मैं भी उन्हीं की तरह ईश्वर प्राप्ति चाहता हूं। मेरे आराध्य श्रीगणेश की उपासना का मार्ग चाहता हूं, इसी कारण मैं बौद्ध भिक्षु हूं। बौद्ध कोई धर्म नहीं अपितु एक मार्ग है- ईश्वर प्राप्ति का।

1
78 views