logo

गंगाघाट उन्नाव :* गगनीखेड़ा मोहल्ला गोलियों से गूँजा दस साल का मासूम अजीत की मौत

गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गगनीखेड़ा मे रविवार एक सितंबर देर रात अंधाधुंध फायरिंग ने एक परिवार की खुशियाँ उजाड़ दी बेटी से छेड़छाड़ के विवाद मे भयानक शक्ल अख्तियार कर ली कि निर्दोष दस वर्षीय मासूम अजीत को सीने मे गोली जा लगी और उसने मौके पर दम तोड़ दिया मृतक अजीत दो बहनो मे छोटा और इकलौता भाई था

*छेड़-छाड़ विवाद से उपजा खूनी खेल*

राविवर रात 10:30 आरोपी युवक अपने साथियों के साथ युवती के घर पहुंचा

💔 *मासूम बना गोलियों का शिकार*

👮‍♂️ *पुलिस का देर से जागना*
घटना के बाद गंगा घाट कोटवाली प्रभारी प्रामोद कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की मोहल्ले में तनाव देखते हुऎ पुलिस बल तैनाट

🗣 *ग्रामीणओं का आक्रोष*
मोहल्ले के लोगों का कहना है की छेड़छाड़ और गली गलौज का विवाद कई दिनों से चल रहा था पुलिस अगर पहले ही कार्यवाही करती तो आज एक मासूम की जान बचाई जा सकती थी लोगों में गहरा आक्रोष है और मोहल्ला मातम में डूबा हुआ है

❓️ *जिम्मेदार कौन* !
👉 यह वारदात सिर्फ एक परिवार का दुख नहीं बलकि सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा करती है कब तक निर्दोषों की बली और दबंगगई पुलिस की ढिलाई चलती रहेगी।
✍️✍️✍️
रिपोर्ट
मलखान रावत संवाददाता
All India Media News Unnao


8
4766 views