स्कूल जाने में रास्ते में शिक्षिका एक्सीडेंट कर गई।
उर्दू मध्य विद्यालय कुसमी प्रखंड बनमा इटहरी जिला सहरसा में पदस्थापित शिक्षिका मजहरी खातून आज स्कूल जाने के समय रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के मुताबिक स्कूल पहुंचने में देरी हो रही थी रास्ते में एक बचा स्कूटी के सामने आने से बच्चे को बचाने को लेकर एक्सीडेंट कर गई उनके सर में काफी चोट लगी है। बेहतर इलाज के लिए उनको सहरसा डॉक्टर के पास ले जाया गया।