logo

विकास खंड मशोबरा के ग्राम पंचायत बलोग के उप ग्राम डोब में दिनांक 31.08.2025 कि रात

विकास खंड मशोबरा के ग्राम पंचायत बलोग के उप ग्राम डोब में दिनांक 31.08.2025 कि रात लगभग 2 बजे भारी बारिश होने के कारण मकान भारी मलवे कि चपेट में आने से परिवार के मुखिया विरेन्द्र शर्मा सुपुत्र जयसिंह उम्र 35 वर्ष व उनकी बेटी उम्र 6 वर्ष कि मलवे में दबकर मौत हो गई है।साथ में इनकी गौशाला भी पुरी तरह ध्वस्त हो गई है जिसमें एक गाय कि भी दबकर मौत हो गई है। परिवार बहुत ही गरीब श्रेणी में आता है जो वर्तमान समय मे बीपीएल परिवार से संबंध रखता है। परिवार में अब अकेले एक इनकी पत्नी ही पिछे बची है। मौके पर स्थानीय पंचायत के प्रधान ओमप्रकाश शर्मा,बी डी सी सदस्य नरेन्द्र प्रकाश, उपप्रधान विकास व स्थानीय वार्ड सदस्य व पंचायत के स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से डेड बॉडी को निकाल लिया है। प्रशासन को भी इस बारे फोन के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। लेकिन सड़कें जगह जगह अवरुद्ध होने के कारण समय पर पहुंचने में काफी समय लगेगा।इस घटना बारे हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राणा अनिरुद्ध सिंह जी से भी फोन के माध्यम से बात हुई है उन्होंने ने भी इस घटना बारे बहुत दुख व्यक्त किया और किसी कार्य से शिमला से बाहर होने के कारण सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को तुरंत राहत आदेश देने को कहा है।

1
0 views