त्रिशक्ति
इन तस्वीरों को साधारण मत समझिए यह सदी के सबसे ताकतवर तस्वीर है ,वर्ल्ड मीडिया में छाए हुए तस्वीर है अमेरिका की हर अखबार में हेडलाइन बने हुए तस्वीर है, यूरोपीय मीडिया में छाए हुए तस्वीर है, यह नए समीकरण अब विश्व को संचालित करेंगे,ये नई सुपरपावर ताकत का उदय है,और अमेरिका के डॉलर दादागिरी और ट्रंप की पतन की नई शुरुआत है, मैं हमेशा कहता हूं आप मोदी जी का विरोध करिए कोई दिक्कत नहीं पर देश की बढ़ती हुई ताकत के साथ मजबूती से खड़े रहिए आपके दो कौड़ी के नेता मेरे देश से बढ़कर नहीं हो सकते। यह नया भारत है और इस भारत को इस मुकाम में पहुंचने वाले मोदी जी को मेरा बारंबार प्रणाम है।