
दतिया में मंदिर और मकान पर गिरी बिजली:महिला घायल, सुबह से तेज बारिश जारी; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दतिया जिले में लंबे अंतराल के बाद रविवार सुबह से झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं आकाशीय बिजली गिरने की दो घटनाओं ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। दोनों ही घटनाएं भांडेर तहसील के बेरछ गांव में हुई।
महिला गंभीर रूप से झुलसी, मकान भी क्षतिग्रस्त
पहली घटना सुबह 10:30 बजे की है, जब गांव बेरछ में आकाशीय बिजली ग्रामीण पेच सिंह दोहरे के मकान पर गिरी। हादसे में उनकी पत्नी सुमित्रा दोहरे (48) गंभीर रूप से झुलस गईं। बताया गया कि उनका एक पैर बुरी तरह जल गया, जबकि मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घायल महिला का इलाज भांडेर अस्पताल में जारी है।
हनुमान मंदिर पर भी गिरी बिजली, जनहानि नहीं
करीब आधे घंटे बाद, सुबह 11 बजे, गांव के ही हनुमान मंदिर पर भी बिजली गिरने की दूसरी घटना हुई। मंदिर के पत्थर टूटकर दूर-दूर तक बिखर गए। हालांकि, इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इधर, मौसम विभाग ने जिले में दिनभर और रात के समय तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले इलाकों में खड़े होने से बचें।