
जौनपुर के बदलापुर कोतवाली में जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान सस्पेंड हुए सभी पुलिसकर्मि हुए बहाल, जानिए पूरी बात।
कार्यक्रम में अश्लीलता भरे डांस की बात ने मचाया था बवाल, लड़की के गेटअप में लड़के ने कार्यक्रम समापन पर किया था डांस।
*जौनपुर।* जिले के बदलापुर कोतवाली में बीते दिनों श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में कोतवाली के भीतर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक फिल्मी गीत पर डांस का विडिओ वायरल होने पर, पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को लाईन हाजिर करते हुए इस प्रकरण की जांच एसपी सिटी को सौंपी दी गई, तो जांच अधिकारी इस बात की तह तक खंगालने का भी काम किए।
जांच प्रक्रिया में तमाम तथ्य सामने आए, जिसमें एक बड़ा तथ्य सामने आया जो सब को हैरत में डाल दिया। वह तथ्य यह रहा कि जिस अश्लीलता की बात चली वह महज बात बनकर रह गई, जबकि सच्चाई यह रही कि थाने पर कार्यक्रम बहुत अच्छे से चला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाण्डेय एंव एसएसआई उ.नि. ओमप्रकाश पाण्डेय जिम्मेदार की तरह सभी आने वाले अतिथियों का आदर भाव करते रहे तथा थाने के अन्य पुलिसकर्मी तन मन से थाने पर आ रहे अतिथियों के सेवा सत्कार में लगे रहे जिसकी प्रशंसा क्षेत्र के लोगों के मुख से खुब खुब सुनने को मिली।
सब कुछ ठीक चलते हुए कार्यक्रम के समापन की तरफ जा पहुंचा बाहरी लोग अपने क्षेत्र के मंदिरों और पण्डालों के जन्माष्टमी के लिए निकल गए, थाने के अंदर महिला पुलिस भी अपने अपने बैरको में निकल गई। समापन के उपरांत कुछ प्राईवेट लोग फिल्मी गाने पर डांस चलवा दिया, और यह गाना इस कार्यक्रम में तुफान लाने का पुरा काम किया। गाना चला और गाने का वीडियो भी वायरल हो गया, जिस के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाने पर लापरवाही होने के चलते कार्यवाही की थी।
चर्चाओं की माने तो घटना क्रम में कोतवाल बेकसूर बताए जा रहे थे, जिसके चलते लोग सोशल मीडिया पर खुब पोस्ट किए और निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे, इधर जांच क्रम चलता रहा, जांच अधिकारी आईपीएस अधिकारी एसपी सिटी अयुष श्रीवास्तव द्वारा अपनी पुनः कार्यवाही में उ.नि.ओमप्रकाश पाण्डेय सहित आधा दर्जन से अधिक और पुलिसकर्मियों को जांच के क्रम में सस्पेंड कर दिया गया।
इस जांच में अबतक कुल नौ पुलिस कर्मी सस्पेंड हो चुके थे, जो खुब चर्चाओं में रहा, लेकिन अंततः जांच की गहराइयों में मामला पहुचा तो कुछ और ही निकला जिस डांस मे महिला के नृत्य को जानकर लोग चर्चा कर रहे थे वह महिला नही, बल्कि पुरूष निकला जिसका नाम विकास था वह कोतवाली क्षेत्र के मछलीगांव का रहनेवाला बताया गया। जो अक्सर महिलाओं के भेषभूषा मे नृत्य आदि का कार्य करता है। घटना की परताल में यह भी पता चला कि नृत्य के समय बाहरी लोग चले गए थे, महिला पुलिस भी अपने बैरकों में चली गई थी, कोतवाल आरती में सम्मलित रहे, सिर्फ थाने के स्टाफ बचे थे, गाना भी किसी प्रवेट स्टाफ या अन्य द्वारा चलवाया गया, हलांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मी डांस का तुल्फ उठा लिए थे।
प्राप्त जानकारी में बताया गया कि अंततः इस पूरे मामले में अभी तक सस्पेंड हुए सभी पुलिस कर्मी बहाल कर दिए गए, कुछ को नई जगह तैनाती कर दी गई तो कुछ अभी पुलिस लाईन में रिजर्व किए गए हैं। इस तरह लोगों के चर्चाओं कि बात करें तो कोतवाली में तैनाती के समय तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पाण्डेय कोतवाली क्षेत्र में निष्पक्ष कार्यवाही बेबाक अंदाज के चलते सबके चाहते रहे तो कोतवाली क्षेत्र में ओमप्रकाश पाण्डेय की भी सरलता और सहयोगात्मक कार्यशैली को लोग खुब पसंद करते हुए देखे गए। रिपोर्ट:- जौनपुर