logo

अखिल क्षत्रिय महासभा द्वारा क्षत्रिय मिलन समारोह एवं मंडल विंध्याचल की समीक्षा बैठक का आयोजन हरिहरनाथ मंदिर सभागार में किया गया।

भदोही जनपद में रविवार को हरिहरनाथ मंदिर सभागार ज्ञानपुर, में अखिल क्षत्रिय महासभा द्वारा क्षत्रिय मिलन समारोह एवं मंडल विंध्याचल की समीक्षा मंथन बैठक का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह तेवा व संचालन राष्ट्रीय महासचिव जय कुमार सिंह द्वारा किया गया। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह टेवा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज पूरे समाज के लिए कार्य करता है और समस्त मानवता के लिए जीता है,आज क्षत्रिय समाज दुस्चक्र का शिकार हो गया है कि उसे चक्र को तोड़ने के लिए एकजुट होना होगा। राष्ट्रीय महासचिव जयकुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज समय की मांग है क्षत्रिय समाज एकजुट होकर के अपने अधिकारों के लिए आवाज को बुलंद करें समाज अपने बच्चों की शिक्षा संस्कार पर विशेष ध्यान दें क्योंकि तलवार की ताकत से नहीं कलम की ताकत से लड़कर ही भविष्य को संवारा जा सकता है इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में क्षत्रिय समाज को अपना अस्तित्व को बचाए रखने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है आज राजनीतिक दलों के स्वार्थी व चाटुकार नेता हमारे समाज की वीर पराक्रमी राजाओं को हमारे पूर्वजों को गद्दार कहने का दुस्साहस कर रहे हैं यह न केवल ऐतिहासिक सत्य का अपमान है बल्कि देश की आत्मा व स्वाभिमान को भी आहत करता है बल्कि राष्ट्र की अस्मिता इतिहास एवं आत्म गौरव पर सीधा प्रहार है नेताओं का यह आचरण न सहन करने योग्य है ना क्षमता करनी योग्य है यदि संसद के अंदर एवं राजनीतिक मंचों पर राष्ट्र नायकों का अपमान कि नई परिपाटी को यही नहीं रोका गया कि हमारे लोकतंत्र राष्ट्रीय चरित्र एवं सामाजिकता के लिए अत्यंत घातक सिद्ध होगा। राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सेवा भाव के द्वारा ही हम क्षत्रिय समाज को एकजुट कर सकते हैं हमें हॉस्पिटल, थाना, कोर्ट, कचहरी व अन्य जगहों पर क्षत्रिय समाज के गरीब व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद करनी होगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह, ने उपस्थित क्षत्रियों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा सदस्यता करा करके अपने जिले मंडल व ब्लॉक समितियां का गठन करें तभी हम समाज को एकजुट करने में कामयाब होंगे। वहीं बैठक में उपस्थित युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने कई विषयों पर चर्चा की उन्होंने कहा कि समाज प्रथम है कि राजनीतिक दल हम अपने राजनीतिक दलों के लिए जितना प्रतिबद्ध है उतना समाज को लेकर प्रतिबद्ध हो जाए तो हमारे समाज को स्थापित होने से कोई रोक नहीं सकता है। बैठक को शंभू सिंह श्रीनेत, डॉ कृष्ण सिंह, आर.बी सिंह, कौशलेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया | बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र सिंह, सुरेश कुमार सिंह, उदयदीप सिंह, अमित सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह कौशांबी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, राजीव सोमवंशी, विजय कुमार सिंह, अशोक सिंह प्रदेश महामंत्री, रामेश्वर सिंह प्रपौत्र शहीद झूरी सिंह, सुनील सिंह, मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह, सरस सिंह राजपूत, सूबेदार सिंह उर्फ पिन्टू सहित कई प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

25
11468 views