logo

कटरा थाना ,जिला मुजफ्फरपुर पुलिस की अमानवीय व्यवहार,

न्यूज वॉच के स्पेशल क्रॉसपोंडेंट बिहार, राजीव मिश्रा की उपस्तिथि में आज कटरा थाना प्रभारी के आदेश के अवलोकन में तेहबारा, पहुंचे दरोगा गौतम कुमार ने शादी शुदा दम्पति महेश शहनी एवं उनकी पत्नी राधा, काल्पनिक नाम के साथ अमानवीय व्यवहार किया।
ज्ञात हो कि, इस मामले में ना ही लड़की के परिवार की तरफ से सम्बन्धित थाने में केस दर्ज किया गया है।
महेश शहनी बुधकारा के चर्चित जलकर व्यवसायी एवं भाजपा नेता तपेन्द्र कुमार सिंह के तालाब के रखरखाव की जिम्मेदारी का निर्वहन अपने परिवार के साथ कर रहे थे।
महेश शहनी के रहने की तात्कालिक व्यवस्था मछली कारोबारी एवं तेहवारा के बुद्धजीवी समाज के लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में करवाया था,
दऱोगा गौतम कुमार ने 8 बजे रात को इस शादी शुदा दम्पति को वहां से हटा दिया।
मुजफ्फरपुर पुलिस अधीक्षक को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दरोगा जी से स्पष्टीकरण मांगा जाए एवं तेहवारा के बुद्धजीवी समाज में व्याप्त भय के माहौल को खत्म करने की न्याय संगत पहल की जाएं।

33
2056 views