logo

हेडलाइन: पुष्कर में मेघवंश समाज की बैठक में बवाल, दो गुटों में भिड़ंत; लात-घूंसे चले, एक व्यक्ति घायल

विस्तृत रिपोर्ट:
पुष्कर (अजमेर)। मेघवंश समाज की बैठक में रविवार को बड़ा हंगामा हो गया। बैठक के दौरान किसी मुद्दे को लेकर दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और जमकर लात-घूंसे चलने लगे।

इस झगड़े में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

1
89 views