पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह जी के द्वारा पूरे कुशीनगर के छोटे बड़े शहरों भ्रमण कर के की जा रही है किसान शहीद दिवस की तैयारी ।
हाटा के पूर्व विधायक किसान नेता जो पूर्व में मंत्री के पद की शोभा बढ़ाई है । ऐसे मेहनती नेता कुशीनगर के विभिन्न शहरों मे भ्रमण कर व कार्यक्रम आयोजित करके 10 सितम्बर को किसान शहीद दिवस के अवसर पर जनपद की जनता से रामकोला चलने की अपील कर रहे है। इस उम्र में भी राधेश्याम सिंह जी में किसान शहीद दिवस को लेकर भरपूर जोश भरा है। इनके मेहनत को जनता द्वारा भी सम्मान दिया जा रहा है । किसान शहीद दिवस को लेकर उनके उत्साह को देखते हुए ये पता चलता है कि उनको किसान नेता क्यों कहा जाता है।