logo

थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत वादी के दामाद द्वारा वादी के पोते पर आपसी विवाद के दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से प्राण घातक हमला करने का अभियुक्त(दामाद ) गिरफ्तार।

AIMAMIDEA-जन-जन की आवाज
रिपोर्ट-यूपी क्राइम रिपोर्टर-8127647365

भदोही जनपद में पिछले दिनों 27 जुलाई
2025 को वादी द्वारा थाना भदोही पर सूचना दिया गया कि अभियुक्त (दामाद ) द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से वादी के पोते के छाती व दाहिनी जांघ पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर प्राप्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0-344/2025 धारा-109,118(1),351(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। अभिमन्यु मांगलिक* पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा चाकू से प्राण घातक हमला करने के वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए हुए निर्देश के क्रम में आज 31 अगस्त 2025 को थाना भदोही पुलिस टीम द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले वांछित अभियुक्त श्री प्रकाश मिश्रा पुत्र फूलचंद्र मिश्रा निवासी जगतीपुर थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 35 वर्ष को अभियुक्त के निवास स्थान जगतीपुर थाना व जनपद भदोही से गिरफ्तार का चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 उदय नारायण सिंह
हे0का0 परमेंद्र राय
हे0का0 रमेश सिंह
थाना व जनपद भदोही

67
3828 views