logo

रायबरेली जनपद के थाना खीरो क्षेत्र से एक बुजुर्ग के गुमशुदा होने का मामला सामने आया है

गुमशुदा व्यक्ति का नाम हीरालाल यादव है, जिनकी उम्र लगभग 64 वर्ष बताई जा रही है। हीरालाल यादव के पिता का नाम स्वर्गीय रामेश्वर है। परिवार का कहना है कि बुजुर्ग का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह शनिवार 5 जुलाई 2025 की सुबह लगभग 10 बजे घर से अचानक लापता हो गए।

परिवार के मुताबिक उनकी पहचान हाफ़ लोवर पहने और गेहुँआ रंग से की जा सकती है। गुमशुदा होने के बाद परिजनों ने पूरे इलाके में तलाश की लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

गाँव सेहरामऊ, पोस्ट अजीतपुर, थाना खीरो, तहसील लालगंज, जिला रायबरेली के रहने वाले इस बुजुर्ग की तलाश में अब परिजनों ने आमजन से सहयोग की अपील की है।

यदि किसी को भी हीरालाल यादव के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो कृपया परिजनों से नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।

👉 संपर्क नंबर: 7317848095
👉 संपर्क नंबर: 8887727018 (रामबाबू यादव)

9
2263 views