राणा शुगर मिल जी. डी. एम. के ने गांव में जाकर गन्ना की फसल छोड़ रहे किसानों को दी गन्ना करने की दी जानकारी
रामपुर /शाहाबाद। राणा चीनी मिल के सत्यवीर तिवारी जी. डी. एम. डिवीजन इंचार्ज आशीष शर्मा
मनोज यादव गन्ना सुपरवाइजर ने ग्राम पट्टी फाजिलाबाद में किसानों को एकत्रित कर गन्ना की खेती में हो रहे नुकसान व बंदरों के आतंक से निजात दिलाने पर जोर दिया नई नई तकनिकों के जरिये हो रहे नुकसान की भरपाई को पूरा करने पर दिया जोर राणा सुगर मिल के आस पास के किसानों ने गन्ना की फसल को करना बहुत ही कम करदिया है जंगली जानवर व बंदरों के आतंक ने किसान की फसलों को नष्ट कर दिया है किसी भी फसल में किसान की लागत का पैसा भी बापस नहीं हो पा रहा है। मिल के अधिकारीयों ने किसानों के बढ़ते नुकसान को कम करने के उपायों के बारे में जानकारी दी व गन्ना की खेती को बड़े स्तर पर करने की अपील की इस मौके पर ग्राम प्रधान कुंवारपाल यादव, कनक पाल, किशनपाल, ओमप्रकाश प्रेमी, करन सिंह, भारत सिंह, मोहरसिंह आदि किसान रहे।