logo

खुशहाली और पशुओं को निरोग रखने के लिए निकाली ज्योत

किशन सिंह चौहान ( माल का खेड़ा)बिजौलिया उपखण्ड के माल का खेड़ा में सुबह नगाल बांध कर पशु को निरोगी रखने की की कामना सभी ग्राम वासियों द्वारा वर्षों पुरानी परम्परा के अनुसार प्रात बेला में गांव के चार खुट के देवता से ज्योत ला कर देवता चरणामृत का मुख्य मार्ग में नंगाल के नीचे ढोल बजाते हुए सभी पशुओं को निकला गया और भगवान चरणामृत का छिड़काव किया गया और दिन में देव स्थान पर ग्रामीणों द्वारा सामूहिक चूरमा का भोग बना कर सभी खेड़ा खुट देवता के भोग लगाया गया शाम को कंकाली माता जी के स्थान से ज्योति पूरे गांव में ढोल बजा कर गीत गाते हुए निकाली ओर सभी देवता से पशुओं ओर ग्रामीणों के निरोगी रखने की मंगल कामनाएं की गई

86
1939 views