logo

महालक्ष्मी माताजी की स्थापना की गई

महालक्ष्मी माता की स्थापना की गई

रिपोर्ट
भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश ✍️


बुरहानपुर,मध्यप्रदेश
ज्येष्ठा एवं कनिष्ठा की आज शाम में गोसावी परिवार के यहां स्थापना की गई महाराष्ट्रीयन परिवार में प्रति वर्ष 3 दिवस यह आयोजन होता है कल छप्पन भोग लगाया जाएगा जिस में पंडितों को एवं गोरानी
को प्रसादी भोग किया जाएगा , लगभग 8 पीढ़ियों से यह आयोजन निरंतर बिना किसी रुकावट के होता चला आ रहा है।
विलास गोसावी एवं परिवार के सदस्यों द्वारा आगमन के अवसर पर विधि विधान से प्रार्थना की गई। महाराष्ट्रीयन परिवार में प्रत्येक घर में यह पर्व बड़े ही उत्साह से मनाया जाता हैं।

38
1845 views