logo

राधाष्टमी पर लोहराडीह कुश्ती दंगल का आयोजन विगत साठ सालों से अनवरत बजरंग दंगल समिति (रजि.) द्वारा किया जा रहा है जिसका उद्घाटन श्री धर्मेन्द्र कुमार, विधान परिषद सदस्य (MLC) व सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने किया।

राधाष्टमी पर विगत साठ वर्षों से अनवरत हो रहे लोहराडीह कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वाराणसी के विधान परिषद सदस्य (MLC) श्री धर्मेन्द्र कुमार व सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने किया।

अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण व साफा बांधकर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री मदनमोहन शुक्ल, ग्राम प्रधान रमा शंकर यादव, रविन्द्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह ने किया।

दंगल में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री हर्ष सिंह, परमानन्द सिंह,संजय दूबे आदि भी उपस्थित रहे जिनका साफा बांधकर स्वागत किया गया।

पहले जहां हर गांव में अखाड़े होते थे और नवयुवक कुश्ती का अभ्यास करते थे वहीं अब लगभग अखाड़े लूप्त होते जा रहे हैं। लेकिन कुछ गांवों में आज भी अखाड़े चल रहें हैं। दंगल के आयोजन से कुश्ती को प्रोत्साहन मिल रहा है।

विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने दो महिला पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया।

51
3741 views