logo

ग्राम बानाकाटा में गोराम बोंगा (जान्ताड़ बोंगा) कर अच्छी फसल की कामना की गई l

पोटका : पोटका प्रखण्ड के अंतर्गत पंचायत हेंसड़ा के ग्राम बानाकाटा में दिनांक -31-08-2025 (रविवार) को गोराम थान में ग्राम प्रधान (हातु सरदार) सह लाया श्री जितेन सरदार के द्वारा हमारे ग्राम में अच्छी फसल की कामना करते हुए पूजा अर्चना किया गया l इस अवसर पर ग्राम के नाया श्री वनबिहारी सरदार, डाकूआ श्री अरस्तन सरदार, पाणीगिराई श्री बुधु सरदार, श्री गृहस्पति सरदार, श्री सीताराम सरदार, ग्राम सभा सचिव श्री फिरोज सरदार एवं समस्त ग्रामवासीगण मौजूद थे l

24
984 views