logo

जेपला में आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर निकाला पथ संचलन : स्वयंसेवकों ने दिखाया अनुशासन बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा पर दिया बल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ Rss के शताब्दी वर्ष में प्रवेश के अवसर पर जेपला उपखंड व कोटरापार मंडल मैं पथ संचलन का आयोजन किया गया यह संचालन गेहूं खेड़ी रोड से होते हुए पशु चिकित्सालय से हॉस्पिटल से सीनियर विद्यालय होते हुए जेपला गांव के अंदर से मेंन रोड बाजार से होते हुए पुलिस थाना के पास बगबाज वाली माता जी के नीचे इसका समापन हुआ
मार्ग में स्थानीय लोगों ने स्कूल छात्राओं युवाओं और महिलाओं ने जगह-जगह गुलाल और फूल बरसा कर पथ संचलन का स्वागत किया

11
423 views