#बड़ी खबर राजस्थान संपूर्ण जिलों में हाई अलर्ट जारी...
राजस्थान मौसम दक्षिण-पश्चिमी भाग जैसे – बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा धोरीमन्ना गुड़ामालानी सांचौर आहोर सायला जसवंतपुरा पाली जालोर रानीवाड़ा सिरोही माउंट आबू अजमेर फलोदी हनुमानगढ जयपुर खिंदासर, नोखा, सुरजा ,फलोदी क्षेत्र, भोपालगढ़ तथा नागौर के कुछ हिस्सों में खंड वर्षा झमाझम बरसात हो सकती है। कहीं-कहीं इस अवधि के लिए मूसलाधार बारिश भी देखने को मिलेगी।कुछ जगह पर सीमित समय के लिए होगी!
फलोदी, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सिरोही और सांचौर क्षेत्रों में मध्यम वर्षा होगी। विशेष रूप से फलोदी बेल्ट, शेरगढ़, बालोतरा और भोपालगढ़ क्षेत्र में दोपहर से शाम के बीच बारिश का दौर चलेगा। दक्षिणी और पश्चिमी नागौर के हिस्सों (जैसे ओसियां, पाली, भोपालगढ़) में भी मूसलाधार वर्षा की संभावना है।