गुडंबा क्षेत्र के बेहटा गांव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट।
लखनऊगुडंबा क्षेत्र के बेहटा गांव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट। पटाखा फैक्ट्री में बड़ा हादसा। पटाखा फैक्ट्री में अचानक से हुआ विस्फोट। घटना में 7 लोगों की मौत, कई घायल। मलबे में कई लोगों की दबे होने की आशंका।आखिर इस हादसे का कौन है जिम्मेदार।सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ जब अवैध पटाखों फैक्ट्री व देशी पटाखों पर बैन लगा दिए थे। तो फिर कैसे ये पटाखों की फैक्ट्री चल रही थी?इसमें बेहटा चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है। आज जो दर्द नाक हादसा हुआ है और लगातार लाशो की संख्या बढ़ती जा रही है।अधिकारीयों को इस बड़ी लापरवाही बरतने वालो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। पूरा मामला गुडम्बा थाना क्षेत्र बेहटा का है।