logo

आज दिनांक 31 /08/ 2025 को राजहरा पंचायत के पंचायत भवन के बगल में राजहरा बाजार के वट वृक्ष के पास राजहरा रेलवे स्टेशन पर रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव हेतु पुरे पंचायत के ग्रामीण एकत्रित हुए। जिसमें आगे एक्सप्रेस का ठहराव कैसे कराया जाए इस पर चर्चा हुई।

आज दिनांक 31 /08/ 2025 को राजहरा पंचायत के पंचायत भवन के बगल में राजहरा बाजार के वट वृक्ष के पास राजहरा रेलवे स्टेशन पर रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव हेतु पुरे पंचायत के ग्रामीण एकत्रित हुए। जिसमें आगे एक्सप्रेस का ठहराव कैसे कराया जाए इस पर चर्चा हुई। जिसकी अध्यक्षता श्री रामानंद पांडे द्वारा की गई और सभा का संचालन अरुण कुमार राम द्वारा किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया एक कमेटी का गठित किया जाए और अस्थाई रूप से कमेटी गठित किया गया और अगला बैठक अगले रविवार को रखा गया है। इस बैठक में सारे ग्रामीणों के अलावा राजहरा पंचायत के लगभग सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे राजहरा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार राजहरा पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि कमल कुमार राजहरा पंचायत के उप मुखिया अशोक चौहान नावा बाजार प्रखंड के जिला परिषद प्रतिनिधि राजबली राम जी बसना के मुखिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे प्रतिनिधि के अलावा राजहरा, राजहरा कोठी,चनेया, चेचन्हा, बसना, चेचरिया के भी भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

51
4990 views