
इंदौर - महापौर पुष्यमित्र भार्गव
द्वारा कोल्ड पेंचवर्क टेक्नोलॉजी डामरीकरण कार्य की शुरुआत।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के मध्य राजबाड़ा से कोल्ड पेंचवर्क थ्रू जेट प्रेशर टेक्नोलॉजी से डामरीकरण कार्य की शुरुआत की गयी । वहीं इस अवसर पर विधायक गोलू शुक्ला,एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर स्थानीय लोकप्रिय पार्षद रूपाली पेंढ़ारकर, अरुण पेंढ़ारकर सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहे । महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह इस प्रकार का पहला ट्रायल होगा वहीं इसकी विशेषता यह है कि इस मशीन के द्वारा कम समय में ज्यादा कार्य किया जा सकेगा और इसमें शंका की कोई गुंजाइश भी नहीं रहेगी।
ऐसे तो इंदौर के महापौर पुष्पमित्र भार्गव द्वारा इंदौर को निगम के माध्यम से कई बड़ी सौगातें दी गई है इसी कड़ी में आज इंदौर के हृदय स्थल कहे जाने वाले राजबाड़ा क्षेत्र में पहला कोंल्ड पैंचवर्क थ्रू जेट प्रेशर टेक्नोलॉजी की मशीन द्वारा ट्रायल किया गया। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से कम समय में ज्यादा कार्य शहर में किया जा सकेगा । वही इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौड़, क्षेत्रीय लोकप्रिय पार्षद रूपाली पेंढारकर, अरुण पेंढारकर सहित निगम के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी यहां मौजूद रहे ।
इंदौर से लाइफ 24 न्यूज़ के लिए आशीष तिवारी के साथ संतोष पाराशर की रिपोर्ट ।