
धाकड़ समाज सेवा समिति की बैठक हुयीं संमपन्न,समाज नें धर्मा धाकड़ को चुना नया अध्यक्ष।
छबड़ा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार रविवार को स्टेशन रोड स्थित,धाकड़ छात्रावास में धाकड़ समाज सेवा समिति के सदस्यों सहित क्षेत्र के समस्त नागर (धाकड़) समाज बंधुओं की बैठक का आयोजन हुआ, बैठक में धाकड़ समाज सेवा समिति छबड़ा के अध्यक्ष रामेश्वर नागर का दूसरा कार्यकाल पूर्ण होने के कारण आज धाकड़ समाज सेवा समिति के नये अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव पेश किया गया।पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर नें धर्मशाला के आय व्यय का ब्यौरा समाज के उपस्थित सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया,हिसाब-किताब से सदस्य संतुष्ट नजर नही आये, जिसके बाद नए अध्यक्ष,मंत्री,कोषाध्यक्ष मनोनीत करने के लिए चुनाव प्रक्रिया अनुसार नाम प्रस्तावित किया गया।उपस्थित सदस्य श्याम धाकड़,चतुर्भुज,देवकी,मुकेश,श्री लाल,ईश्वर,सूर्यनन्दन,अजय,मोहन, मेघराज,अजय,महावीर,प्रह्लाद,भगवान स्वरूप उर्फ धर्मा धाकड़,मोहन लाल,बाल किशन,रामस्वरुप आदि बैठक में उपस्थित सेकड़ो व्यक्तियों के अनुसार,धाकड़ समाज सेवा समिति छबड़ा के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध व सर्वसम्मति से भगवान स्वरूप उर्फ धर्मा धाकड़,कड़ैयावन का नाम पुकारा गया,दूसरा नाम नही आने पर धर्मा धाकड़ को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया,बाद में कोषाध्यक्ष के पद पर प्रह्लाद नागर भुवाखेड़ी ओर सचिव(मंत्री) पद पर महावीर नागर,कड़ैयावन को निर्विरोध चुना गया।दूसरी ओर निवर्तमान अध्यक्ष के एक समर्थक ने पोस्ट जारी कर कहा कि उपस्थित सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया का पालन नहीं कर दादागिरी से अध्यक्ष का चुनाव समपन्न कराया गया,नवीन अध्यक्ष धर्मा धाकड़ ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष रामेश्वर नागर के कार्यों से धाकड़ समाज सन्तुष्ट नही था और एक कार्यकाल के बाद,दूसरे कार्यकाल में भी स्वयं ही अध्यक्ष बन कार्य करता चला आ रहा था यहां तक कि धरणीधर जयंती के दिन भी छात्रावास को किसी ओर को किराए पर दे दिया जिससे समाज के लोगों को कृषि उपज मंडी में उत्सव मनाना पड़ा,रामेश्वर नागर नें छात्रावास को राजनीतिक रूप से धर्मशाला बना रखा था,समाज ने मुझ में विश्वास प्रकट किया है तो इसमें बुराई क्या है में समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतर धाकड़ समाज सेवा समिति के संवैधानिक अधिकारों की रक्षाकर,धाकड़ समाज को नई दिशा देने का प्रयास करूंगा।दूसरी ओर सदस्यों ने रामेश्वर नागर के बयान का खण्डन कर,निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों को तीन दिवस में समस्त रेकॉर्ड सोपने को कहा गया और कहा कि नई निर्वाचित कार्यकारिणी
छबड़ा क्षेत्र के धाकड़ समाज में शैक्षिक,राजनेतिक,सामाजिक, दृष्टिकोण से अपने कार्यकाल में समाज में नई क्रांति ओर जागृति लायेगी,चुनाव प्रक्रिया की बैठक में धाकड़ समाज के सभी गांवो से समाज बंधुओं नें उत्साह से भाग लिया ओर नई कार्यकारिणी का स्वागत किया गया ।