logo

धामनोद - मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई। जुआं खेलते 05 आरोपी गिरफ्तार।

धामनोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई जुआ खेलते 05 आरोपी गिरफ्तार

धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया के साथ संतोष पाराशर।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों – उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी मोनिका सिंह के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता हासिल हुई।
दिनांक 30 अगस्त 2025 को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि गुंडा सूची में नामजद विजय पिता रामलाल पाटीदार (उम्र 45 वर्ष, निवासी बावड़ी मोहल्ला, धामनोद) कुछ लोगों को बैठाकर धामनोद-कुन्दा रोड, एकलरा पर अवैध जुआ खेलवा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धामनोद प्रवीण ठाकरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी।
मौके पर 9 से 10 लोग रुपये–पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस की घेराबंदी में 5 आरोपी गिरफ्तार हुए जबकि 4 से 5 लोग मौके का फायदा उठाकर भाग निकले।
गिरफ्तार आरोपियों से ताश पत्ते और ₹1,15,000/- नगद बरामद किए गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ अपराध क्रमांक 444/25, धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी –
1. लखन पुत्र रमेश शेखावत (40 वर्ष), निवासी पंधानिया थाना धामनोद
2. सचिन पुत्र गजानंद पाटीदार (36 वर्ष), निवासी सुन्द्रैल रोड, धामनोद
3. रवि पुत्र रामप्रसाद लोहार (30 वर्ष), निवासी खारिया रोड, महेश्वर
4. शिवराम पुत्र रामलाल तंवर (52 वर्ष), निवासी साला खलघाट (नए पुल के नीचे)
5. पप्पू पुत्र कबरुद्दीन जिदल (40 वर्ष), निवासी मौलाना आजाद नगर, महेश्वर
जप्तशुदा मशरुका –
ताश की गड्डी
नगद ₹1,15,000/-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे सहित जयकिशन हमराह उनि, विजय वास्कले, सुरेन्द्र सिंह राजावत, धीरज सिंह, कमेन्द्र, दीपक, अजीत, अशोक, रविन्द्र व सैनिक रामसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

29
1116 views