
खारवाल समाज कोटा संभाग समिति ने लोकसभा स्पीकर का किया हार्दिक स्वागत अभिनंदन
कोटा: खारवाल खारोल समाज समिति कोटा संभाग कार्यकारिणी पदाधिकारी एंव विधानमंडल सदस्यों ने संभागीय अध्यक्ष- सत्यनारायण खारवाल की अगुवाई में रविवार को कोटा शक्ति नगर कैंप कार्यालय मे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर का आभार जताते हुए समाज संगठन के अध्यक्ष- सत्यनारायण खारवाल ने कहा कि कोटा शहर कि अति आवश्यक महत्वाकांक्षी परियोजना ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण हेतु बिरला साहब ने अपने प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव केंद्रीय कैबिनेट से 1507 करोड़ रुपये कि वित्तीय स्वीकृती दिलवाकर कोटा शहर को बड़ी सौगात दिलवाई है जो शहर के चहुंमुखी विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक- रामरतन खारवाल बोरखंडी, महामंत्री- रामुजी खारवाल पाटन पोल, उपाध्यक्ष- नरेंद्र सिंह खारवाल सोली, युवा संगठन अध्यक्ष- निर्मल खारोल कुन्हाड़ी, संगठन मंत्री- बालचंद खारवाल हनुमान नगर, जिला अध्यक्ष- रमेशचंद्र डोडिया सुभाष नगर, सह-सचिव रमेशचंद खारवाल जगन्नाथपुरा सदस्य- घनश्याम खारवाल सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। समाज के युवा संगठन जिला अध्यक्ष - निर्मल खारोल ने कहा कि कोटा शहर एंव हाडोती क्षेत्र के सर्वांगीण विकास मे लोकसभा स्पीकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।