logo

माफी मांगो राहुल गांधी हिसार के परिजात चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंककर कांग्रेस की इस नकारात्मक राजनीति की कड़ी निंदा की।

माफी मांगो राहुल गांधी

कांग्रेस द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की स्वर्गीय माताजी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।
हिसार के परिजात चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंककर कांग्रेस की इस नकारात्मक राजनीति की कड़ी निंदा की।

जनआक्रोश देखते ही बन रहा था, चारों ओर सिर्फ एक ही आवाज़ गूंज रही थी – मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
“माफी मांगो राहुल गांधी”
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कमल गुप्ता जी हिसार मेयर श्री परवीन पोपली जी जिला महामंत्री आशीष जोशी जी कृष्ण सरसाना जी सरोज सिहाग जी संजीव रेवड़ी जी अमर पातड़ जी सतीश सुरलिया जी अनिल सैनी जी कुलदीप डेलू जी राजकुमार इंदौर जी प्रोमिला पुनिया जी कविता सातरोड़ जी ऊषा कौशिक जी सुमित लितानी जी व मंडलों के अध्यक्ष और नगर निगम पार्षदों समेत भारी संख्या में कार्यकताओं ने हिस्सा लिया।

47
1448 views