logo

अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में हाथरस पुलिस द्वाराऑपेरशन प्रहार



ऑपेरशन प्रहार।जनपद हाथरस में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से हाथरस पुलिस द्वारा चलाये गए “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत विगत चार दिनों में हाथरस पुलिस द्वारा की गई समस्त कार्यवाहियों के सम्बन्ध में।

अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से दिनांक 07/05/21 से जनपद में "ऑपरेशन प्रहार" प्रारंभ किया गया है । जिसके अंतर्गत हाथरस पुलिस द्वारा विगत चार दिवस में निम्न कार्यवाहियाँ की गई हैं । 

(1) पुलिस द्वारा *छापेमारी कर अवैध शराब का निर्माण एवं शराब तस्करी में संलिप्त कुल 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्ज़े से करीब 628 लीटर अवैध शराब (देशी व अंग्रेज़ी) बरामद की गयी है । इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा छापेमारी कर कच्ची शराब निर्माण करने वाली 02 भट्ठियाँ भी बरामद की गई हैं, जिसमे कई लीटर मिलावटी शराब बरामद हुई तथा करीब 300 लीटर लहन मौके पर नष्ट की गई है* ।

(2) पुलिस द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु *'विश्वास पर्ची'* जारी कर जनपद में करीब 10000 विश्वास पर्चियां गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को बांटी गई तथा उनके क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वाले व्यक्तियों की सूचना विश्वास पर्ची में पीछे लिखे नम्बरों पर देने हेतु जागरुक किया गया ।

(3) पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने हेतु गांवो/कस्बो में कुल *करीब 150 चौपालों का आयोजन* किया गया तथा *पब्लिक एड्रेस सिस्टम* के माध्यम से लोगो को अवैध शराब का सेवन न करने तथा अवैध रुप से शराब बेचने या बनाने की सूचना तत्काल विश्वास पर्ची के पीछे लिखे नम्बरो पर देने हेतु जागरुक किया गया ।
 
(4)   जनपद में संचालित *'जनसंवाद सैल'* के माध्यम से भी गांवो/कस्बों के सभ्रान्त व्यक्तियो तथा ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान आदि लोगो से फोन से संपर्क कर गांव/कस्बो की जानकारी प्राप्त की जा रही है जिससे अवैध शराब बेचने या बनाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर उनपर अंकुश लगाया जा सके । 

63
14733 views
  
2 shares