logo

डॉ. के.के. पारीक सीसीडीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित, पारीक पंचायत ने किया सम्मान।

कोटा। पारीक पंचायत के संरक्षक एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ. के.के. पारीक के सीसीडीसीआई (CCDCI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अध्यक्ष रासबिहारी पारीक के नेतृत्व में रविवार को पंचायत पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य अभिनंदन किया गया। प्रवक्ता राहुल पारीक ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. पारीक एवं उनकी धर्मपत्नी शशि पारीक को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में डॉ. पारीक ने कहा कि भारतीय चिकित्सा जगत आज निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और इसमें एपीआई (API) तथा उसकी सहयोगी संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन संस्थाओं के माध्यम से चिकित्सकों के बीच संवाद, शोध और नवीन तकनीकों का आदान-प्रदान संभव हो रहा है, जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाएँ जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, परंतु केवल औषधि ही स्वस्थ जीवन का आधार नहीं हो सकती। समग्र स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, प्राणायाम और योग का अभ्यास आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ योग और प्राकृतिक जीवनशैली को अपनाकर स्वस्थ भारत निर्माण में योगदान दें।
डॉ. पारीक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दायित्व उनके लिए सम्मान के साथ-साथ उत्तरदायित्व का भी विषय है। “मैं इस पद को सेवा का माध्यम मानता हूँ और अपने अनुभव व सामूहिक प्रयासों से समाज को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास करूँगा। इस अवसर पर पंचायत पदाधिकारियों में रासबिहारी पारीक, अशोक पारीक, कैलाश पारीक, विनोद पारीक, गिरिराज पारीक, कमलेश पारीक, पीयूष पारीक, नवनीत पारीक, गगन पारीक सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

9
1029 views