logo

#कनीना उपप्रधान चुनाव बना राजनीति का अखाड़ा ! तीन बार टला चुनाव, अब हाईकोर्ट ने दिया 15 दिन में कराने का आदेश।

#कनीना उपप्रधान चुनाव बना राजनीति का अखाड़ा ! तीन बार टला चुनाव, अब हाईकोर्ट ने दिया 15 दिन में कराने का आदेश।
#महेंद्रगढ़ जिले की कनीना नगर पालिका में उपप्रधान पद का चुनाव लगातार टलता रहा है। तीन बार नोटिफिकेशन जारी होने के बावजूद चुनाव नहीं हो सका।

प्रधान रिंपी यादव (3138 वोट से जीतीं) राव इंद्रजीत सिंह विरोधी गुट से हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सुमन चौधरी को 2572 वोट मिले थे।

बताया जा रहा है कि उपप्रधान चुनाव पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की पैनी नजर है। दरअसल, नगर पालिका क्षेत्र में आरती राव पिछली बार करीब 300 वोटों से हार गई थीं।
लगातार राजनीति के चलते उपप्रधान का चुनाव अटका रहा, लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश पर 15 दिन में चुनाव कराना अनिवार्य होगा।

19
1163 views