रांची में मवेशियों में लम्पी वायरस जैसे लक्षण पाए गए
रांची: 31 अगस्त (भाषा) झारखंड में रांची जिले के कुछ हिस्सों में मवेशियों में लम्पी वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।हालांकि, जिले में किसी भी पशु की मौत की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान (आईएएचपी) की एक टीम नमूने एकत्र करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी।