logo

आज दिनांक 31 अगस्त 2025 को 40 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत नेत्रदान पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन सी .एल. गुप्ता आई इंस्टीट्यूट रामगंगा विहार फैंस 2 में किया गया।


मुरादाबाद न्यूज।

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान में मुरादाबाद नागरिक समाज के सहयोग से नेत्रदान जागरुकता के ऊपर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
इस प्रतियोगिता में एस एस.चिल्ड्रन अकादमी,आर एस डि अकादमी,
पी एम एस.पब्लिक स्कूल,श्री साईं कन्या इंटर कॉलेज,मेथोडिस्ट कन्या इंटर कॉलेज,महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज,ग्रीन मीडोज पब्लिक स्कूल,
गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल,चित्र गुप्त इंटर कॉलेज,सी एल गुप्ता स्कूल ऑफ़ ऑपटोमेट्री के करीबन 160 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
बच्चों ने रचनात्मक तरीके से नेत्रदान जागरूकता पर स्लोगन एवं पेंटिंग्स बनाकर जनसाधारण को नेत्रदान महादान का संदेश दिया।
संस्था के सचिव श्री गुरविंदर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को नेत्रदान पखवाड़े के समापन दिवस 8 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।
आई बैंक के मैनेजर श्री दीपक कुमार ने बताया की नेत्रदान पक्षवाड़े के अंतर्गत हर वर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें मुरादाबाद के विभिन्न स्कूलों के बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
मुनास संस्था के सदस्य श्री रवि टंडन, श्री संजीव वर्मा,श्री संजय नारंग, श्री संदीप खन्ना एवं श्रीमती दर्शना खन्ना मौजूद रहे।
आई बैंक के टेक्नीशियन श्री दीपक ने सभी बच्चों को प्रतियोगिता के नियम बताते हुए उन्हें नेत्रदान के ऊपर सुंदर स्लोगन व पेंटिंग्स बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन गरिमा सिंह ने किया एवं ऑडियो विजुअल सपोर्ट श्री शर्मेंद्र बिश्नोई के द्वारा दिया गया। आइमा मीडिया।

18
2149 views